Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर० की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेंद्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर० द्वारा  स्कूल चलो अभियान 2025 -26 की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पाठ्य पुस्तकों का वितरण 30 अप्रैल तक प्रत्येक  दशा में करा दें। सभी खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी शिक्षक घर घर जाकर अभिभावकों को जागरुक कर बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराए। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने का निर्देश दिया। शासन द्वारा जारी एसओ पी के अनुसार शिक्षण कार्य कर विद्यालय को निपुण बनाए। जिलाधिकारी द्वारा पी०एम० श्री स्कूल में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में बाउन्ड्रीवाल, अतिरिक्त कक्षा कक्ष व अन्य कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाये। कम्प्यूटर लैब, एमडीएम शेड, टाइलीकरण, छत मरम्मत आदि कार्यों को समय से पूर्ण कराना का निर्देश दिया।  साप्ताहिक वेस्ट परफार्मेन्स, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, खेल प्रतियोगिता आदि आयोजित कराया जाये। जिन बच्चो का आधार कार्ड नही बना है उनकी सूची उपलब्ध कराये। डी सी निर्माण को निर्देश दिया कि जिन विद्यालय में पुनर्निर्माण का कार्य हो रहा है उसका सत्यापन करा कर हैंड ओवर कराये।

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयो में नामांकन की स्थिति की समीक्षा की गयी। इसके अलावा रसोइया के मानदेय का भुगतान कराने का निर्देश दिया। एम डी एम योजना अंतर्गत लाभांवित बच्चो की समीक्षा, यू डायस पोर्टल की समीक्षा की गयी। जिन विद्यालयो में विधुतीकरण नही है  अधीक्षण अभियंता विधुत को निर्देश दिया कि 15 मई तक विधुतीकरण का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। अच्छे कार्य के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। सभी शिक्षक अच्छा कार्य कर शिक्षा में सुधार लाये। टीम द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

इस बैठक में उपरोक्त अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, पी डी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, डी सी मनरेगा संदीप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, वित्त लिखा अधिकारी बेसिक शिक्षा नीलोत्तम चौबे, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तंमय, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular