Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeसांसद की अध्यक्षता में हुई लोनिवि की ओर से विभिन्न योजनान्तर्गत तैयार...

सांसद की अध्यक्षता में हुई लोनिवि की ओर से विभिन्न योजनान्तर्गत तैयार किए गए कार्ययोजना की समीक्षा बैठक

सिद्धार्थनगर। कलक्ट्रेट सभागार में रविवार को सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न योजनाओं अंतर्गत तैयार किए गए कार्ययोजना की समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रस्तावित कार्यों की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए नोडल अधिकारी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि शहरों में बाईपास, रिंगरोड एवं फ्लाई ओवर के कार्य की संख्या 1 है। धर्मार्थ मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की संख्या 4, औद्योगि, लाजिस्टिक पार्क की संख्या 2, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य योजना के तहत 159 सड़कें शामिल हैं।

इसके अलावा ग्रामीण संपर्क मार्गों के पुनर्निमाण की संख्या 18, राज्य मार्गो के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के कार्यों की संख्या 1, प्रमुख जिला एवं अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण सड़कों की सांख्या 16, ग्रामीण मार्गों के लिए मिसिंग लिंक सड़कों की संख्या 304 है। ब्लैक स्पाट सड़क से संबंधित कार्यों की संख्या 7, विशेष मरम्मत नवीनीकरण की संख्या 75, लघु एवं दीर्घ सेतु लोनिवि के पूर्व निर्मित मार्गों पर कार्यों की संख्या 46, लघु सेतु जिन्हें कच्चे मार्गोँ पर प्रस्तावित किया गया है, संख्या 5 है।

जनप्रतिनिधियों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत तैयार किए गए सड़कों से संबंधित कार्ययोजना की बिंदुवार समीक्षा की। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। सभी कार्य समयबद्ध हो। सांसद ने सभी विधायक से कोई प्रस्ताव छूट रहे हो, वह प्रस्ताव सोमवार तक जिलाधिकारी को भेजवा दें। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने कहा कि समय-समय पर निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया जाता है। खामियां मिलने पर दोषी पर कार्रवाई भी की जाती है।

जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि कार्ययोजना के साथ ही समय-समय पर प्रगति से मा. जनप्रतिनिधियों को लिखित रूप से अवगत कराएं। शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से लें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अंत में जिलाधिकारी ने सभी माननीयों के प्रति आभार जताया।

बैठक में बांसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजा जय प्रताप सिंह, कपिलवस्तु से विधायक श्याम धनी राही, डुमरियागंज की विधायक सैय्यदा खातून, सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, इटवा के विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के प्रतिनिधि पल्लन पांडेय, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के प्रतिनिनिधि रामेश्वर पांडेय, जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार समेत लोक निर्माण विभाग तीनों खंडों के अधिशासी अभियंताओं और अन्य अधिकारी गण की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular