अलीगढ़। अलीगढ़ जिला सहकारी बैंक लिमटेड में बुधवार को सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के अन्तर्गत सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेगा इवेंट कार्यक्रम प्रमोद वीर आर्य, उप आयुक्त एवं उप निबन्धक, सहकारिता, अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ की अध्यक्षता में सराय नवाब, कोयले वाली गली, बैंक मुख्यालय में आयोजित किया गया। उक्त मेगा इवेंट कार्यक्रम में अखिलेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।
एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार ने कहा कि सहकारिता का उदय समाज में साहूकार व्यवस्था से मुक्त कराने के लिए हुआ। इसके साथ ही सहकारिता से किसानों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप खाद, उन्नतशील बीज, कृषि यंत्र उपलब्ध कराते हुए उनकी आय में वृद्वि कराना है। कृषि क्षेत्र मेे क्रान्ति लाने में सहकारिता का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि आज किसानों को समितियों पर विशेष एवं अटूट भरोसा है। किसान पहले समिति पर खाद बीज लेने जाता है, न मिलने की दशा में ही वह निजी दुकान की ओर रूख करता है।
Also read