हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में न्यायालय सभागार कक्ष में कार्यक्रम हुआ आयोजित

0
91

 

अवधनामा संवाददाता 

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश चन्द्रोदय कुमार,अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दिनांक 14 सितंबर 2022 को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में सभागार कक्ष, जनपद न्यायालाय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में सर्वप्रथम जनपद न्यायाधीश द्वारा मां सरस्वती का माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवल किया गया। इस अवसर पर चन्द्रोदय कुमार, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महेश नौटियाल, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय , शमशुल हक, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, नेमी कुमार जैन, अध्यक्ष बार संघ, डा0 ओमप्रकाश शास्त्री, प्रोफेसर, नेहरू महाविद्यालय, राजेश देवलिया एडवोकेट, श्रीमती जनककिशोरी शर्मा, प्रोफेसर, के0पी0एस0 डिग्री कॉलेज आदि मौजूद रहे।
                 हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि साल 1946 में आजादी के बाद, जब संविधान सभा के सामने राजभाषा का सवाल खड़ा हुआ, तब हिंदी सबसे बेहतर विकल्प के रूप में सामने आई। हालांकि हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने पर कुछ लोग इसके विरोध में थे। तब हिंदी और इंग्लिश दोनों को आधिकारिक भाषा के रूप में चुना गया। इसके बाद संविधान सभा ने एकमत के साथ 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा घोषित कर दिया गया। वहीं राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की सिफारिश के बाद, 14 सितंबर 1953 से हिंदी दिवस मनाया जाने लगा। हिन्दी दिवस और विश्व हिंदी दिवस को लेकर बहुत से लोग भ्रमित रहते हैं। खास कर बच्चों को ऐसा लगता है की विश्व हिंदी दिवस और हिंदी दिवस दोनों समान हैं। दोनों ही दिवसों का उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना है। राष्ट्रीय हिन्दी दिवस जहां 14 सितंबर को मनाया जाता है वहीं, विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है। पहला राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 में मनाया गया था, जबकि विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी 2006 को पहली बार मनाया गया था। हिन्दी दिवस पर अन्य वक्ताओं द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया। उक्त अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त गुलाब सिंह, अपर जिला जज (प्रथम), मो0 बाबर खान, अपर जिला जज (एस0सी0/एस0टी0एक्ट) लोकेश कुमार, अपर जिला जज (ई0सी0एक्ट), मेराज अहमद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हरीश कुमार, सिविल जज (सी0डि0) सुश्री विनीता सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  ललितपुरश्री अक्षयदीप यादव, सिविल जज (सी0डि0-एफ0टी0सी0) रंजीत कुमार, सिविल जज (जू0डि0) श्रीमती सुरेखा सिंह, अपर सिविल जज (जू0डि0), सुश्री गरिमा सक्सेना, सिविल जज (जू0डि0-एफ0टी0सी0), बहादुर सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला बार की ओर से नेमी कुमार जैन, अध्यक्ष सहित अन्य अधिवक्तागण/शासकीय अधिवक्तागण एवं न्यायालय परिवार के कर्मचारीगण उपस्थित रहें। राजेश दुबे, जिला शासकीय अधिवक्ता द्वारा शिविर का संचालन किया गया एवं शिविर में उपस्थित सभी उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण जनों का आभार प्रकट किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here