लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में माननीय कुलपति प्रो. एन. बी. सिंह के संरक्षण में एक दिवसीय संगोष्ठी “नदियों की निर्मलता एवं अविरलता में समाज की भूमिका” विषयक का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आयोजन गंगा समग्र, अवध प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। संगोष्ठी की समन्वयक डॉ. नलिनी मिश्रा, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना तथा संयोजक डॉ. नीरज शुक्ला, कुलानुशासक रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री, गंगा समग्र माननीय श्री ललित कपूर जी मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गंगा समग्र श्री विश्वनाथ खेमका जी मुख्य वक्ता तथा श्री अरविंद चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य वक्ता श्री विश्वनाथ खेमका जी ने नदियों के महत्व तथा उनके संरक्षण में समाज का उत्तरदायित्व तथा भूमिका पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो. एहतेशाम अहमद विभागध्यक्ष वाणिज्य तथा संचालन श्री अनुराग पांडेय संयोजक, गंगा समग्र गोमती भाग द्वारा किया गया। संगोष्ठी में प्रो. सौबान सईद, आधिष्ठाता शैक्षणिक तथा डॉ. श्वेता अग्रवाल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिताकी।
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में “नदियों की निर्मलता एवं अविरलता में समाज की भूमिका” विषयक का आयोजन किया गया।
Also read