अच्छे आचरण के चलते एक बंदी को किया रिहा

0
98

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। प्रदेश सरकार की बंदी सुधार नीति के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक बंदी को अच्छे आचरण के कारण उसे रिहा कर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

गौरतलब रहे कि आजादी के अमृत महोत्सव पर उत्तर प्रदेश सरकार की बंदी सुधारत्मक नीति के अन्तर्गत कारागार में अच्छे आचरण वाले बन्दियों का अपराध से विमुख करने तथा समाज की मुख्य धारा में शामिल किये जाने के उद्देश्य से 75वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य के प्रथम चरण में शेष सजा का परिहार करते हुये पात्र कैदियों को मुक्त करने के आदेश प्राप्त कैदियों में जिला कारागार सहारनपुर के सीमित सजावधि के दण्ड से दण्डित कैदी तहजीब पुत्र शहीद का नाम शामिल किया गया। आदेशों के अनुरूप आज कैदी तहजीब पुत्र शहीद जिला कारागार सहारनपुर से रिहा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षिका श्रीमती अमिता दूबे ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उसे समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर परिवार एवं राष्ट्र की सेवा करने के लिये प्रेरित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here