जानलेवा साबित होगा बालू का हाईवे पर लगा ढेर

0
89

अवधनामा संवाददाता

जाखलौन (ललितपुर)। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवगढ़ को जिला मुख्यालय से जोडऩे वाली स्टेट हाईवे की सड़क पर लगा बालू का ढेर जानलेवा साबित हो सकता है। आरोप है कि पिछले 15 दिनों से रेलवे का ठेकेदार जानबूझकर आधी से ज्यादा सड़क को अवरुद्ध किए हुए हैं। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवगढ़ को जिला मुख्यालय से जोडऩे वाली सड़क अतिक्रमण का शिकार होकर रह गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग की अनदेखी के चलते लोगों ने सड़क के किनारे कंडे थाप कर, अपने जानवरों को सड़क किनारे बांधकर पूरी पटरी पर कब्जा जमा लिया है। बताते चलें पिपरिया और बरखेड़ा के मध्य दूध डेरी के पास लगभग पिछले 15 दिनों से रेलवे ठेकेदार ने भारी मात्रा में बालू का ढेर सड़क पर लगा दिया है। इसके चलते रात्रि में ललितपुर की ओर से आने वाले वाहन रोज दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। रात्रि में ललितपुर की ओर से आने वाले वाहन जब सामने के तेज लाइट वाहन की चकाचोंध में दुर्घटना के शिकार होकर बालू के ढेर में घुसकर चोटिल हो जाते हैं। इस संबंध में जब ठेकेदार को अवगत कराया गया तथा उचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया तो उसने भी कोई ध्यान नहीं दिया। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है जो किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक सोनी ने लोक निर्माण विभाग से बालू के ढेर को हटवाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की पटरी पर किये गए अवैध कब्जों को हटाने की मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here