विधायक के गोद लिये स्कूल में मिला गन्दगी का अम्बार। 

0
47

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर : जिले के मुख्यालय के सराय मोहल्ले में स्थित प्राथमिक विद्यालय की हालत काफी समय से खस्ता है, जो की बेसिक शिक्षा कार्यालय के सबसे करीब का विद्यालय है। उसकी हालत में सुधार हो इसको देखते हुए स्थानीय लोगों सहित व्यापार मंडल के लोगों ने इस विद्यालय को सदर विधायक को गोद दिलाया था, ताकि विद्यालय की हालत में सुधार किया जाए। इसकी जरजर हो रही बिल्डिंग का पुनर्निर्माण हो सके। साथ ही विद्यालय परिसर में साफ सफाई का बेहतर प्रबन्ध हो सके लेकिन ऐसा कुछ नही है। धरातल में स्थिति वैसी ही जैसे विधायक के गोद लेनें से पहले थी।
गुरुवार को सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति ने एक कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया,  जिसे उन्होंने कुछ दिन पहले ही गोद लिया था। इस विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर है। साथ ही यहां कूड़े का अम्बार और नालियां बजबजाती हुई मिली हैं। विधायक ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है, कि जल्द ही विद्यालय में साफ सफाई सहित इसकी मरम्मत कराई जाएगी। इस संबंध में वह अधिकारियों से बात करेंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here