शाहजहांपुर -बुधवार की सुबह 5:00 अपने गांव चकभिठारा से जिम करने निकले तीन युवकों को सीतापुर हाईवे रिलायंस पावर हाउस जमुका के पास तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी युवक पैदल पैदल अपनी साइड जा रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो पिकअप में मुर्गी के बच्चे भरे हुए थे पिकअप के चालक को अचानक झपकी लगी और पिकअप अनियंत्रित हो गई जिसने जिम करने जा रहे युवकों को पीछे से टक्कर मार दी और खुद भागने के चक्कर में पलट गई पिकअप के पलटने की जैसे ही आवाज हुई तो गोदाम पर चौकीदारी कर रहे चौकीदार भाग कर गए और एंबुलेंस को सूचना दी गई इस घटना में चकभिठारा निवासी अजय वर्मा पुत्र रमाकांत की मौके पर मौत हो गई है वहीं अंकित कनौजिया पुत्र गुरबख्श बुरी तरह घायल हो गया जिसे मेडिकल कॉलेज से लखनऊ के लिए रेफर किया गया लेकिन परिजन उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए हैं जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है वही इस हादसे में कुलदीप कनौजिया पुत्र श्री कृष्णा भी बुरी तरह घायल हो गया जिसका शाहजहांपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस ने फिलहाल पिकअप अपने कब्जे में ले ली है और मृतक अजय का पोस्टमार्टम कराया गया है
जिम करने पैदल जा रहे युवकों को पिकअप ने पीछे से मारी टक्कर एक की मौत
RELATED ARTICLES