हजारों रुपए और मोबाइल लेकर फरार
महोबा । शहर कोतवाली के ग्राम बसौरा में चार बाइक सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार ग्रामीण की मारपीट कर लूटपाट करके भाग गए। बदमाश नकदी मोबाइल व अन्य कागजात लेकर रफू चक्कर हो गए। घायल ग्रामीण किसी तरह बाइक चलाते हुए घर पहुंचा। जिस पर परिजनों द्वारा उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। घायल द्वारा पुलिस को मामले की लिखित तहरीर देकर अज्ञात हमलवारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम पलका निवासी राजबहादुर मंगलवार की रात को गांव पलका में रात को एक शादी समारोह में गया हुआ था। शादी निपटाने के बाद देर रात वह अपनी बाइक से वापस घर आ रहा था, तभी ग्राम बसौरा के समीप अकेले जाते समय ग्रामीण को देखकर चार बाइक सवार उसके पीछे लग गए और मौका मिलते ही उसकी बाइक को रोक लिया। बाइक रोकते ही राजबहादुर को पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने लाठी डंडों से प्रहार कर ग्रामीण को घायल कर दिया और जेब में रखे 15 हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड सहित मोबाइल लेकर फरार हो गए।
रात होने के कारण मार्ग पर किसी की आवाजाही न होने के कारण ग्रामीण घायल अवस्था पड़ा रहा और मदद न मिलने पर उसने हौसला बांधते हुए बाइक से घर पहुंचा। घायलावस्था में उसे देख परिजनों ने आनन फानन में उसे जिला अस्पताल के इमजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी कर लूटा गया पैसा और सामान वापस दिलाए जाने की मांग की है। सदर कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Also read