New Virus Found In China: चीन में मिला एक नया जूनोटिक वायरस, सतर्क रहने का किया आग्रह

0
91

उत्तर कोरिया ने बुधवार को चीन में पाए गए एक नए वायरस के खिलाफ सर्तक रहने का किया आह्वान

सियोल। कोविड-19 संकट पर जीत का दावा करने के कुछ ही हफ्तों बाद, उत्तर कोरिया (North Korea) ने बुधवार को चीन में पाए गए एक नए वायरस के खिलाफ सर्तक रहने का आह्वान किया। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ वर्कर्स पार्टी के एक अंग रोडोंग सिनमुन ने एक लेख में चेतावनी दी कि लैंग्या हेनिपावायरस नामक नया जूनोटिक वायरस एक और महामारी का कारण बन सकता है।
उसमें आगे कहा गया है, ‘कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस नए कोरोनावायरस की तरह जान ले सकता है अगर यह लोगों के बीच संक्रमित होता है तो गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं।’
दिसंबर 2018 में पूर्वी चीनी प्रांत शेडोंग में पहली बार खोजे जाने के बाद से लैंग्या वायरस ने पिछले साल तक 35 लोगों को संक्रमित किया था।
प्योंगयांग ने दो साल से अधिक समय तक कोरोनावायरस मुक्त होने का दावा करने के बाद 12 मई को अपने पहले कोविड-19 मामले की घोषणा की।
वायरस पर जीत की घोषणा के बाद से, इसने फेस मास्क आदेश को हटा लिया है और देश भर में एंटी-वायरस प्रतिबंधों में ढील दी है।
कोरोना ने ली उत्तर कोरिया से विदाई
मालूम हो कि जिस कोरोना ने पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है, पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है। जिसके चलते दुनिया में लाखों मौतें हो रही हैं, उसी कोरोना से उत्तर कोरिया ने पूरी तरह से जीत हासिल कर लेने का दावा किया है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने पिछले हफ्ते इस जीत का दावा किया और साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज होने के बाद पिछले तीन महीने से लगाई गई सख्त पाबंदियों में भी ढील देने का ऐलान किया था।

बता दें की कुछ दिनों पहले ही उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने राजधानी प्योंगयांग (Pyongyang) में एक समारोह का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) से लड़ाई में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए सैन्य चिकित्सकों को सराहा और उनका शुक्रिया अदा किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here