अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा ”राष्ट्रीय रसायन विज्ञान सप्ताह” के अंतर्गत जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए रसायन विज्ञान के महत्व पर एक राष्ट्रीय वेबिनार तथा आनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रख्यात वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिकन केमिकल सोसायटी के अंतर्राष्ट्रीय छात्र अध्याय, एएमयू ब्रांच के सहयोग से किया गया था।
वेबिनार में प्रोफेसर पी० शानमुघम (प्रख्यात शोधकर्ता तथा वैज्ञानिक, केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान, चेन्नई) ने क्रोमियम विषाक्तता तथा पर्यावरण प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए मिट्टी के बायोरेमेडिएशन के महत्व पर बात की।
डा० पी० रघुपति (वरिष्ठ वैज्ञानिक, केंद्रीय विद्युत रसायनिक अनुसंधान संस्थान, कारैकुडी) ने स्मार्ट और स्वच्छ ऊर्जा भंडारण उपकरणों के उपयोग पर चर्चा की। उन्होंने बिना गर्म हुए उच्च ऊर्जा घनत्व प्रदान करने में सक्षम बैटरी के लिए नई सामग्री विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर काजी मजहर अली (डीन, विज्ञान संकाय) ने कहा कि वेबिनार के आयोजन से छात्रों को अंतःविषय अनुसंधान में लगे प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के साथ विचारों के आदान प्रदान का अवसर प्राप्त होता है तथा उन्हें नई चीजे़ सीखने को मिलती हैं।
प्रोफेसर सरताज तबस्सुम (अध्यक्ष, रसायन विभाग) ने उद्योग और शिक्षाक्षेत्र में रसायन विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला।
एपीजेएके स्टेमईआर सेंटर की सह निदेशक प्रोफेसर फर्रूख अर्जमंद ने स्टेम शिक्षा और रसायन पर चर्चा की।
इंडिस्ट्रियल कैमिस्ट्री के समन्वयक प्रोफेसर अनीस अहमद ने आभार जताया। डा0 मोहम्मद जैन खान ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन अरीबा शहाब व मोहम्मद राशिद ने किया।
इस अवसर पर एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें माहिमा, ऐनी हसन और लायबा सलीम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन शहरोज रहमान और मोहम्मद राशिद ने किया।