मूल रूप से जनपद बरेली की निवासी थी महिला
थाना बिसौली क्षेत्र में सड़क हादसे में उत्तराखंड निवासी एक महिला की मौत हो गई।वह अपनी बेटी की तबीयत खराब की सूचना पर उसको देखने जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी महिला मंजू देवी अपने परिचित के साथ बाइक पर सवार होकर मुरादाबाद हाईवे पर जा रही थी तभी थाना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलरिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग गंभीर रूपस घायल हो गए। किसी तरह दोनो घायलों को इलाज के वास्ते मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान मंजू की मौत हो गई।
बाइक चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि मृतका की पुत्री प्रिया थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम खंडवा में स्थित एक कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रही थी इसी बीच मंजू को सूचना मिली कि उसकी पुत्री की तबीयत अचानक खराब हो गई है।
सूचना पर मंजू बाइक चालक शिवओम के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बेटी को देखने जा रही थी तभी अचानक हादसा हो गया।मंजू मूल रूप से जनपद बरेली की रहने वाली बताई जाती है। घटना की सूचना पर मृतका के परिजन भी यहां पहुंच गए।पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
Also read