व्यापार बंधुओं व उद्योग बन्धुओं के साथ डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न।

0
13
व्यापार बंधुओं व उद्योग बन्धुओं के साथ जिलाधिकारी  घनश्याम मीना की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की इन योजनाओं  के अंतर्गत किए जाने वाले आवेदनों को किसी भी दशा में पेंडिंग ना रखा जाए ,उनको नियमानुसार स्वीकृत कर समय से डिस्बर्स किया जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं तथा निवेश व निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं। बैंकों द्वारा उद्योगों की स्थापना हेतु ऋण देने में टालमटोल ना किया जाए ,न ही अनावश्यक रूप से ऋण आवेदन निरस्त किए जाए। जनपद में अधिकाधिक निवेश आकर्षित करने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं, इससे जनपद में रोजगार  तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि उद्यमियों की हर संभव मदद की जाए।
व्यापार बंधुओ की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारी बंधुओं  की समस्याओं को सुनकर उनके नियमानुसार निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि नगर क्षेत्र/बाजार में अन्ना पशुओं के घूमने से दुर्घटनाओं की आशंका रहती है इसलिए अभियान चलाकर नगर क्षेत्र में घूमने वाले अन्ना पशुओं को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए।  कहीं पर भी नगर/ बाजार में अन्ना पशु घूमते हुए नहीं पाए जाने चाहिए। सभी नगर क्षेत्र में एसडीएम ,ईओ व  पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान किया जाए।
इस मौके पर एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक,एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार, जीएमडीआईसी रवि वर्मा  , अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी , व्यापार मंडल के पदाधिकारी व उद्योग बन्धु के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here