बुन्देलखंड क्रंति दल के नेतृत्व में एसडीएम को सौपा ज्ञापन
महोबा । बुन्देलखंड क्रातिं दल महोबा ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बुन्देलखंड को अलग राज्य बनाए जाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि 01 जनवरी 1950 को नर्जर एक्ट के तहत बुन्देलखंड का नाम बदलकर विंध्य प्रदेश किया गया था, अब बुन्देलों ने एक बार फिर बुन्देलखंड अलग राज्य की अलख जगाई है।
अतिरिक्त एसडीएम को सौपें गए ज्ञापन में बताया कि देश की आजादी के बाद अनेक राज्यों का गठन हुआ, लेकिन एतिहासिक संास्क्रतिक और भौगोलिक दृष्टि से समृद्ध बुन्देलखंड की हमेशा उपेक्षा की गई। विकास के अभाव में युवाओं के पलायन रोजगार की कमी और प्राकृतिक संसाधनों के दुरुपयोग के काराण लगातार पिछड़ता जा रहा है।
ज्ञापन में बताया कि बुन्देलखंड प्राकृतिक संसाधनों से सम्पन्न होने के बावजूद गरीबी पलायन बेरोजगारी और जलसंकट से जूझ रहा है। अलग अलग राज्य बनने से सहां के नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगारी और बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। ज्ञापन में बताया कि अलग बुन्देलखंड राज्य के निर्माण के बिना बुन्देलखंड का विकास नही हो सकता। ज्ञापन देने वालों में चरखारी महाराज की पुत्री राजकुमारी, ज्यंति सिंह, बबली सिंह, राम प्रकास सिंह सतेंद्र सिंह शामिल रहे।