डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। स्थानीय तहसील मे उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील शाखा की आवश्यक बैठक तहसील अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे आहूत की गयी जिसमे जनपद बरेली मे लेखपाल मनीष कश्यप की निर्मम हत्या सहित अन्य लेखपालों के साथ भी आये दिन होने वाली मारपीट, जानलेवा हमले, धमकी की घटनाओं मे पुलिस एवं प्रशासन की संवेदनशीलता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा मा० मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी डुमरियागंज को दिया साथ ही सभी लेखपालों द्वारा दिवंगत लेखपाल की आत्मा की शान्ति हेतु शोकसभा भी की गयी। बैठक मे प्रभारी मंत्री देवेन्द्र कुमार राठौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद पाण्डेय, कोषाध्यक्ष दिग्विजय चौरसिया, संप्रेक्षक अम्बिका प्रसाद, संगठन मंत्री देवीलाल गिरि, देवेश,अम्बिकेश, माता प्रसाद, संतोष भट्ट, जियालाल, पवन, राहुल, त्रिलोकीनाथ, आशीष सहित अन्य लेखपाल उपस्थित रहे।
Also read