संभल अवधनामा संवाददाता आम आदमी पार्टीके वरिष्ठ नेता एवं सम्भल, असमोली और चंदौसी विधानसभा प्रभारी आतिर हुसैन के बहजोई रोड, चौधरी सराय स्थित कार्यालय में एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। आतिर हुसैन की अनुपस्थिति में इस बैठक का संचालन मोहम्मद अयूब ने किया। बैठक में दानिश और शारीक भी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए मोहम्मद अयूब ने कहा कि आने वाले समय में हम सभी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पार्टी के संगठन को मज़बूत करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि हर गांव और हर वार्ड में आम आदमी पार्टी की उपस्थिति दर्ज कराई जाए और संगठन को जमीनी स्तर पर खड़ा किया जाए।
उन्होंने बताया कि जो साथी इस अभियान में सहयोग देना चाहेंगे, वे अपने-अपने ब्लॉक और नगर पालिका क्षेत्रों में प्रभारी आतिर हुसैन की स्वीकृति के बाद कार्यकारी कमेटियों का गठन करेंगे। हम सभी मिलकर ग्राम पंचायतों, वार्डों और ब्लॉक/नगर पालिका स्तर की बैठकें आयोजित करेंगे, जिनमें सभी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल होंगे।
हर घर संपर्कअभियान को सफल बनाया जाएगा। हम हर गांव, हर मोहल्ले तक पहुँचेंगे और आम आदमी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाएंगे।