संभल अवधनामा उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संभल के निर्देशन में आज दिनांक 09.12.2024 को जनपद न्यायालय संभल में दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण के संबंध में नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत संभल स्थित चंदौसी महोदय के विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी। उपरोक्त बैठक के अवसर पर नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत / अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, श्री अशोक कुमार यादव-II, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री मनोज यादव, एस.डी.एम चन्दौसी श्रीमती नीतू रानी, सी.ओ. चन्दौसी श्री सन्तोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मॉनिटरिंग सेल संभल, श्री सत्यप्रकाश सिंह आदि उप- स्थित रहे। मा० महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का निस्तारण किया जाए। यह जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री मनोज कुमार यादव द्वारा दी गयी।
राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिक से अधिक वादो के निस्तारण के लिए बैठक का आयोजन किया गया
Also read