Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समर कैंप्प आयोजित कराने के लिए बैठक का...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समर कैंप्प आयोजित कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया

माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश में 21 मई से 10 जून तक समर कैम्प आयोजित कराने के लिए बैठक का किया गया आयोजन।

आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 10 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शासन के निर्देशों के क्रम में समर कैम्प आयोजित किए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार द्वारा समर कैंप के अंतर्गत कराए जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के विषय में बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त प्रधानाचार्य को कहा कि समर कैंप के आयोजन से विद्यार्थी नियमित पढ़ाई से भिन्न रोचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करना , विद्यार्थियों में टीमवर्क आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना ,विद्यार्थियों में सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करना ,ग्रीष्मावकाश में खेलकूद कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का समग्र विकास करना है।

जिलाधिकारी ने समस्त प्रधानाचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में समर कैंप की गतिविधियों का आयोजन कराया जाए जो बच्चे समर कैम्प में प्रतिभाग करने के लिए सहमत हैं तथा उत्साहित हैं उनको प्रतिभाग कराया जाए। समर कैम्प में संगीत, सिलाई कढाई,चित्रकारी, गीत, नृत्य ,खेल आदि गतिविधियों को कराया जाए। बच्चों को स्थानीय जानकारी, जनपद की तहसील, ब्लॉक, जनपद की सीमा से कौन कौन से जनपद की सीमा जुड़ी है, जनपद का ऐतिहासिक महत्व तथा यहाँ की भौगोलिक स्थिति आदि के विषय में भी बताया जाए। जिलाधिकारी ने 12 पुस्तिकाएं जोकि ज्ञानवर्धक हैं तथा कुछ सीख देती है पर चर्चा की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इन पुस्तिकाओं को अध्यापकों एवं छात्र एवं छात्राओं को पढना चाहिए।जिलाधिकारी ने शासन की प्रमुख योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के फायदों के विषय में भी जागरूक किया। जिलाधिकारी ने जुलाई में माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों का एक सप्ताह के प्रशिक्षण कराने के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि समर कैम्प के माध्यम से बच्चों की पढाई के साथ साथ अन्य प्रतिभाओं का निखार होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रमिला भारती ने कहा कि समर कैम्प में बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खेल कराएं इससे बच्चों के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि समर कैम्प का आयोजन भव्य रुप में किया जाएगा तथा समर कैम्प का आयोजन उसी विद्यालय में किया जाएगा जिस विद्यालय में छात्र एवं छात्राएं पढते हैं। उन्होंने कहा कि समस्त प्रधानाचार्य अभिभावकों से सहमति पत्र भी प्राप्त कर लें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त प्रधानाचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने पुस्तकालयों में एक हजार से अधिक भारतीय खेल, रमणीय वृक्ष, दिवास्वप्न, भारत भारती पुस्तक का भी समावेश करें तथा शिक्षक एवं बच्चे इन पुस्तक को पढ़ शिक्षा से जुड़े बहुत से बिन्दुओं को अच्छे से समझ सकते हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह, एवं समस्त राजकीय ,अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular