जलालपुर अम्बेडकरनगर होली का त्यौहार और जुमे की नमाज एक ही दिन होने से प्रशासन हर एक कदम पर सतर्कता बरत रही है। जिसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों और धर्म गुरुओं से साथ लगातार बैठक कर रही है।
जिसको लेकर एक बार फिर जलालपुर उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल क्षेत्राधिकार अनुज कुमार सिंह, जलालपुर तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव, जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह के द्वारा जलालपुर क्षेत्र के सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ कोतवाली परिसर में बैठक आयोजित किया। जिसमें जुमे की नमाज 12:15 बजे के स्थान पर 1:45 करने का आग्रह किया।
जिस पर मुस्लिम धर्म गुरु ने उच्च अधिकारियों की आग्रह पर जुमे की नमाज के समय को आगे बढ़ाकर 01:45 बजे कर दिया। मुस्लिम धर्मगुरु मुस्लिम समाज के लोगों से भी अपील किया है कि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो सकती है। इसलिए जुमे की नमाज के समय को आगे बढ़ाया गया जिससे आपसी सामाजिक सौहार्द और भाईचार बना रहे और सभी धर्म के लोगों का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा सके
इस अवसर पर सभासद इमदादुल्लाह, हुसैन अहमद, जमाल मलिक, अकबर एजाज, बेगम अली, नन्हे प्रधान, इमाम जाफरी मोहर्रम शिया कमेटी के अध्यक्ष इब्ने अली जाफरी, हाफिज मोहम्मद रहमान सहित दर्जनों हाफिज और काजी मौजूद रहे।
Also read