अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर ।अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के आलेख्य प्रकाशन के संबंध में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल पांडेय की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियो का नाम मतदाता सूची में दर्ज होंना चाहिए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए ,इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए। इसके अलावा 01 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्तियों को भी आगे के अभियान में जोड़ने हेतु आवेदन ले लिए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक अर्हता रखने वाले व्यक्तियों का निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने में राजनीतिक दलों द्वारा सहयोग किया जाए। मतदाता सूची में अधिक से अधिक लोगों का आधार लिंक करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। जनपद के लिंगानुपात के अनुसार महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष प्रयास किया जाए।
बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराए जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा ।दावे और आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक निर्धारित है, इस अवधि में 4 व 5 नवंबर 2023, 25 व 26 नवंबर 2023 तथा 2 व 3 दिसंबर 2023 को विशेष अभियान तिथियां भी निर्धारित हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
ज्ञात हो कि मतदाता सूची पुनरीक्षण की विशेष अभियान की तिथियो में जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ तथा मतदान केंद्रों पर पदाभिहित अधिकारी उपस्थित रहकर जन सामान्य से इस हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।