एक मुश्त समाधान योजना के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

0
147

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना बकायेदारों के लिए दीवाली का उपहार है- जिलाधिकारी

8 नवंबर 2023 से प्रारंभ होकर 31 दिसंबर 2023 तक तीन खंडो/अवधि में लागू होगी यह योजना।

हमीरपुर ।विद्युत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना के क्रियान्वयन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना बकायेदारों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है तथा इस योजना के अंतर्गत बकायेदारों को ब्याज में छूट देकर दिवाली का उपहार दिया गया है, अतः इस योजना का सभी संबंधित के द्वारा लाभ लेकर अपने बकाए को समाप्त करना चाहिए । जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का अच्छे ढंग से क्रियान्वयन किया जाए ,इसके लिए प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार किया जाए। सभी उपकेद्रों पर बैनर, पोस्टर तथा अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाए तथा कैंप आदि लगाए जाए।
ज्ञात हो कि विद्युत उपभोक्ताओं के लिये विलम्बित अधिभार में छूट हेतु 08.11.2023 से दिनांक 31.12.2023 तक तीन खण्डों / अवधि में लागू “एक मुश्त समाधान योजना” की कार्य योजना / समीक्षा एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत समस्त विद्युत भार के एल०एम०वी०- 1 (घरेलू), एल०एम०वी०-2 (वा० ), एल०एम०वी०-4बी (निजी संस्थान), एल0एम0वी0-5 (निजी नलकूप) एवं एल०एम०वी०-6 ( औद्योगिक) श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिये विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट तथा विद्युत चोरी के प्रकरणों में भी राजस्व निर्धारण की राशि पर छूट का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके अंतर्गत निजी नलकूप के उपभोक्ताओं के लिए अधिभार की गणना 31 मार्च 2023 तक के मूल बकाया पर की जाएगी तथा अन्य सभी उपभोक्ताओं के लिए यह गणना 31 अक्टूबर 2023 तक के बकाए पर की जाएगी। जिन उपभोक्ताओं के विरुद्ध आरसी निर्गत है उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा। तीन खंडो/अवधि में लागू इस योजना में प्रथम अवधि 8 नवंबर से 30 नवंबर तक, द्वितीय अवधि 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक तथा तृतीय अवधि 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगी। प्रथम अवधि में लाभ लेने वाले सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी ने योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों को समन्वय बनाकर योजना को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण मिश्रा ,अधिशासी अभियंता विद्युत हमीरपुर व राठ ,विद्युत विभाग के समस्त एसडीओ, जेई तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here