गणतंत्र दिवस को परम्परागत एवं सादगीपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

0
23
सिद्धार्थनगर। 76वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को परम्परागत एवं सादगीपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने बैठक में बताया कि प्रातः 8ः30 बजे सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों के कार्यालयों पर कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों पर  राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान झण्डा रोहण़ अभिवादन और राष्ट्र गायन के साथ गणतन्त्र दिवस के संबध में विस्तृत चर्चा की जायेगी। प्रातः 9ः30 बजे पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 10ः00 बजे समस्त शैक्षिक संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय, जिसमें राष्ट्रगान, सामूहिक गान सम्मिलित हो। विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास एवं देश भक्तों के प्रेरक प्रसंग बताये जाये। इस के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे। अपरान्ह 2ः30 बजे एन0सी0सी0 स्काउटों एवं गाइड तथा पी0आर0डी0 व होमगार्ड के जवानों का सम्मिलित रूट मार्च किया जायेगा। इस कार्यक्रम के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला कमान्डेन्ट होमगार्ड होगे। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो व शहीदो की पत्नी को आमंत्रित कर उनको सम्मानित किया जायेगा।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने नगर क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ति की साफ-सफाई कराये। एक दिन पूर्व सभी सरकारी भवनों में साफ-सफाई, सजावट/लाइटिंग आदि कराने का निर्देश दिया। खादी के झण्डों का प्रयोग किया जाये। प्लाटिक के झण्डे किसी भी दशा में प्रयोग न किये जाये। ध्वजारोहण के पश्चात “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” के टैग लाइन वाले पोस्टर बैनर एवं झण्डे के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया जाये। मलिन बस्ती में बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, उपजिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here