उत्तर प्रदेश बीएड दो वर्षीय संयुक्त परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में की गयी बैठक

0
101
अवधनामा संवाददाता
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड को नकल विहीन, पारदर्शिता एवं सूचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये अधिकारी-अपर जिलाधिकारी
सोनभद्र/ब्यूरो उत्तर प्रदेश बीएड दो वर्षीय संयुक्त परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में सेक्टर मजिस्ट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट,केन्द्र व्यवस्थापक के साथ बैठक की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं सम्बन्धित को सम्बोधित करते हुए कहा कि उतर प्रदेश बी0एड दो वर्षीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 06 जुलाई, 2022 को जनपद के छः परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा, प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वान्ह 09.00 बजे से प्रारंभ होकर 12.00 बजे तक और द्वितीय पाली अपरान्ह 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक किया जायेगा। इस परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विश्व विद्यालय बरेली द्वारा किया जा रहा है, बी0एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शिता एवं सूचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। परीक्षा केन्द्र में परीक्षा के समय प्रवेश पत्र, कलम आदि के अलावा किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 मीटर की परिधि में कोई भी फोटो स्टेट की दुकानों का संचालन नहीं किया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट बाद किसी भी परीक्षार्थी का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। बैठक के दौरान डाॅ0 प्रमोद कुमार प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी  राजेश कुमार खैरवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी  अजीत कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here