सिद्धार्थनगर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विरजेन्द्र कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में 8 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु बीरेन्द्र कुमार नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में जिले के प्रशासनिक अधिकारीगण व बैक के अधिकारीगण के साथ विशेष बैठक किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी उमाशंकर द्वारा बताया गया कि विगत दिवस से अधिक मामले निस्तारित किये जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है तथा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्घार्थ द्वारा बताया गया कि 10582 मामले लोक अदालत हेतु चिन्हित किये जा चुक है तथा न्यायालय द्वारा निर्गत नोटिसों का सम्यक तामीला कराया जा रहा है। श्रम विभाग द्वारा 1000 मामले, जिलापूर्ति कार्यालय द्वारा 6624 मामले, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 800 मामले, बाटमाप विभाग द्वारा 1829 मामले, वन विभाग द्वारा 40 मामले, सोनाटा फाइनेन्स द्वारा 105 मामले, नगर पालिका परिषद द्वारा 533 मामले, भारतीय दूर संचार निगम लि० द्वारा 353 मामले, सहायक आयुक्त स्टाम्प कार्यालय द्वारा 30 मामले, इण्डियन बैंक द्वारा 250 मामले, बैक अाफ इण्डिया द्वारा 220 मामले, बड़ोदा यू०पी० बैंक द्वारा 4200 मामले, यूनियन बैंक द्वारा 480 मामले व विद्युत विभाग द्वारा 2100 मामले चिन्हित किये गये है। बैंक अधिकारीगण को यह निर्देशित किया गया कि वे एनपीए व ऋण वसूली संबंधी ऐसे मामले जो लोक अदालत में निस्तारित किये जा सकते हैं को चिन्हित कर उनके निस्तारण हेतु प्रयास किये जाये।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि वे तहसील विधिक सेवा समितियों के माध्यम से जिला मुख्यालय तथा विभिन्न तहसीलों में ऐसे स्थान जहां जनसामान्य की अधिकाधिक संख्या मौजूद हो जैसे न्यायालय, कलेक्ट्रेट, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, हाट बाजार तहसील मुख्यालय, बैंक आदि जगहों पर लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु लोक अदालत एवं उसमें नियत की जा सकने वाले वादों की अधिकाधिक जानकारी व प्रचार-प्रसार हेतु प्रयास करे व जनसहभागिता सुनिश्चित करें।
बैठक में बीरेन्द्र कुमार अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट)/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, मनोज कुमार तिवारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उमाशंकर अपर जिलाधिकारी, सिद्घार्थ अपर पुलिस अधीक्षक, उज्जवल त्रिपाठी श्रम प्रर्वतन अधिकारी, संतोष सप्लाई इस्पेक्टर जिलापूर्ति विभाग, सर्वेश कुमार सक्सेना शाखा प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, दिलीप कुमार वरिष्ठ निरीक्षक बाट तथा माप, निखिल कुमार श्रीवास्तव वन दरोगा वन विभाग, सतीश कुमार सोनाटा फाइनेन्स, विंध्याचल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, सुशील कुमार श्रीवास्तव सहायक आयुक्त स्टाम्प, अभिषेक सहानी भारतीय दूर संचार निगम लि०, अमर खड़का बैक आफ इण्डिया, चन्द्र प्रकाश सिंह बडोदा यू०पी०बैंक, श्याम नारायण यूनियन बैंक आफ इण्डिया, भारद्वाज डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर जिला विद्यालय निरीक्षक, ज्ञान प्रकाश विद्युत वितरण खण्ड सिद्घार्थनगर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Also read