Saturday, November 1, 2025
spot_img
HomeMarqueeशिक्षा को लेकर हुई एक बैठक,युवा मददगार मंच ने युवाओं को किया...

शिक्षा को लेकर हुई एक बैठक,युवा मददगार मंच ने युवाओं को किया प्रेरित–

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर। शिक्षा के द्वारा ही सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है और तरक्की का मूलमंत्र भी यही है। युवा मददगार मंच की एक अहम बैठक में युवाओं को शिक्षा को लेकर प्रेरित करने का काम किया गया। घरहां कलां डिहवा में हुई इस बैठक में युवा मददगार मंच के संस्थापक खुर्शीद आलम ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाइए और युवाओं को किसी भी मुश्किल परिस्थिति में भी कभी हार नहीं मानना चाहिए। वहीं संस्था के सदस्य अमित गुप्ता ने युवाओं को ड्रॉप आउट की समस्या से अवगत कराया। इसके अलावा घरहां कला डिहवा निवासी समाजसेवी अजीजुल रहमान उर्फ मो अजीज ने लोगों को शिक्षा की अहमियत बताई।इस बैठक में मुख्य रूप से सतीश, अजहर अहमद, वसीम, लल्लू, मनीष और शुभम आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular