ललितपुर। अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा द्वारा कल दर्जी पंचायत को सफल बनाने को बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विमलेंद्र नामदेव गुडडू ने की। बैठक में शामिल युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नामदेव ने कहा कि सभी प्रोग्राम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे। सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार विमर्श किए। जिलाध्यक्ष विमलेंद्र नामदेव, जिला महामंत्री छोटेलाल नामदेव, वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश नामदेव, नगर अध्यक्ष दीपक पटवारी, विपुल वर्मा ऐडवोकेट हाईकोट, पूर्व नगर अध्यक्ष महेश नामदेव गोल्डी,राममिलन नामदेव, जिला महासचिव अखिलेश नामदेव, प्रमोद नामदेव एड., संदीप नामदेव शिक्षक, बालकिशन नामदेव बाबा, सतेंद्र नामदेव प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा जिलाध्यक्ष विनोद नामदेव राकेश नामदेव रोड़ा, डा.विनोद नामदेव भव्य दर्जी पंचायत सफल बनाने बुंदेलखंड में जिला नाम रोशन करेगा।
श्रीसत्यनारायण नामदेव समाज मंदिर पर बैठक हुई
Also read