बसखारी,अम्बेडकरनगर। आगामी त्यौहार ईद-उल-जुहा (बकरीद) को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से थाना बसखारी परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार मौर्य ने की, जबकि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अधिशासी अधिकारी संजय जैसवार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी के अधीक्षक डॉ. भास्कर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य एवं थाना प्रभारी संत कुमार सिंह द्वारा उपस्थित धर्मगुरुओं, मौलवियों एवं संभ्रांत नागरिकों से त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर अथवा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न दी जाए। साथ ही बकरीद के बाद कुर्बानी के अवशेषों का निस्तारण उचित ढंग से—गड्ढा खोदकर चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर डालकर—किया जाए, ताकि स्वच्छता बनी रहे।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बसखारी क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित कर दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने या माहौल खराब करने का प्रयास करता है, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी जाए।
बैठक में बीडीओ बसखारी दिनेश राम, दिनेश गिरी, सैयद खलीक अशरफ, राम कुमार गुप्ता, भरत गुप्ता, लल्लू खादिम, सैयद यहिया अशरफ, डॉ. कलाम, आले मुस्तफा, कुमेल अहमद, लल्लू शाह, जुबेर अहमद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।