समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में विद्युत बकाया की राजस्व बसूली के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया कि जनवरी 25 में 36 करोड़ के सापेक्ष 29 करोड़ 17 लाख की बसूली की गई है, जिलाधिकारी द्वारा बसूली को लक्ष्य के सापेक्ष बढ़ाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी संविदाकर्मी औऱ मीटर रीडर अपने गृह फीडर पर तैनात न रहे, जो भी ग्रह फीडर पर तैनात है उनका स्थानान्तरण किया जाये व सभी अधि0अभि0 इसका प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए कि कोई भी कार्मिक अपने स्वयं के फीडर पर तैनात नही है, किसी भी उपभोक्ता का गलत बिल न बने, गलत बिलिंग करने बाले मीटर रीडरों पर कार्यवाही की जाये, जिन संविदा कर्मी या मीटर रीडर की ज्यादा शिकायते प्राप्त हो रही है उसकी जाँच करा आवश्यक कार्यवाही की जाये, आने बाली गर्मियों के लिये विभाग द्वारा आवश्यक तैयारी अभी कर ली जाये, ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल बदला जाये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, अधी0अभियंता विद्युत, सभी अधि0अभियंता व संवंधित उपखंड अभियंता व जे0ई0 मौजूद रहे।
Also read