Thursday, August 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्राथमिक विद्यालय गौल्हौरा पर शिक्षक संकुल की बैठक का हुआ आयोजन

प्राथमिक विद्यालय गौल्हौरा पर शिक्षक संकुल की बैठक का हुआ आयोजन

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत न्याय पंचायत बसहिया में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय गौल्हौरा मुस्तहकम में शिक्षक संकुल बैठक का हुआ आयोजन।बैठक में टीचर नेटवर्किंग गतिविधि, एक सीख एक बदलाव,डिकोडिंग खेल गतिविधि,संख्या समझ,प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र,समेकन एवं प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा द्वारा लगाया गया टीएलएम स्टाल आकर्षण का का केंद्र रहा।बैठक में सभी उपस्थित शिक्षकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष सिंह द्वारा हस्तनिर्मित एक एक टीएलएम का अवलोकन किया और काफी सराहा तथा कौन टी एल एम कैसै बनेगा और इसका बच्चों पर क्या प्रभाव पडेगा?

बच्चे का अमुक टी एल एम से अधिगम पर क्या और कितना प्रभाव पडेगा विस्तार से प्रधानाध्यापक डाॅ0 आशुतोष सिंह ने बताया। सभी शिक्षकों ने कक्षाकक्ष, विद्यालय के वानस्पतिक उद्यान का अवलोकन करत भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उद्यान में एक पेड़ मां के नाम सामूहिक रुप से लगाया।टीचर नेटवर्किंग गतिविधि पर रिषि यादव,एक सीख एक बदलाव मे सभी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया, डिकोडिंग खेल गतिविधि मे धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, संख्या समझ पर संदीप शुक्ला, विभागीय गतिविधियों पर आशुतोष सिंह, ने अपने विचार साझा किया। समेकन में रामनरायन ने किया। बैठक का समापन जलपान के बाद हुआ। इस दौरान डा0आशुतोष सिंह, बाबूलाल प्रसाद, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, अरविन्द कुमार दयाल, संदीप शुक्ला, पीयूष वर्मा, अभिनव मिश्रा, रिषि यादव, सर्वेश, अनिल कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular