संभल कल्कि त्रिनेत्र समिति की बैठक का आयोजन किया गया

0
25
आज तहसील सभागार सम्भल में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया  की अध्यक्षता में सम्भल कल्कि त्रिनेत्र समिति की  बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत सम्भल नगर की अवस्थित एवं विस्तार पर चर्चा की गयी ।सम्भल क्षेत्र के अन्तर्गत संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील स्थान को लेकर भी चर्चा की गयी एवं सम्भल को कैसे  सुरक्षित बनाया जा सकता है उसको लेकर भी चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल ने सम्भल में  सीसीटीवी कैमरे, पी.टी.जेड , ए. एन.पी. आर कैमरे   तथा कंट्रोल रूम को लेकर जानकारी प्रदान की गयी।
सम्भल नगर क्षेत्र में क्रियाशील सीसीटीवी कैमरों की स्थिति तथा सम्भल नगर क्षेत्र की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अन्य पक्षों पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने  अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक प्रतिष्ठान, पट्रोल पम्प एवं दुकानों आदि पर  सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं तथा प्रमुख जगह पर प्रशासन द्वारा लगवाए जाएंगे। 15 दिन पश्चात पुनः इस पर बैठक की जाएगी। संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के प्रतिष्ठान पर लगे सीसीटीवी कैमरे शासकीय सीसीटीवी कैमरों से जुड़े हैं या नहीं उसकी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित की जाए। मैडीकल स्टोर तथा  सर्राफा मार्केट में भी  सीसीटीवी कैमरे लगें।
प्रवेश एवं निकास के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे वॉयस रिकोर्डर के साथ लगाये जाएं। सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम  को लेकर  भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सतर्क रहना चाहिए तथा  सीसीटीवी कैमरे में  जनता की भागीदारी भी  आवश्यक है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर  पालिका सम्भल डॉ मणिभूषण तिवारी, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह , रवि सोनकर, एवं छत्रपाल सिंह एवं संजय गुप्ता पॉली एवं संबंधित अधिकारी तथा  कल्कि त्रिनेत्र समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here