सुलतानपुर।जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति/जिला विद्यालय परिवहन यान की बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में सड़क दुर्घटना को कम करने, गहन जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने, वाहनों एवं परिवहन चालक का स्वास्थ्य चेकअप करने, दुर्घटना ग्रस्त हाटस्पाट को चिन्हित करने, गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने, बगैर हेलमेट व ओवर स्पीड पर कार्यवाही किये जाने, मोडीफाई साइलेन्सर को रोकने, सड़कों की मरम्मत, स्पीड कन्ट्रोल डिवाइस लगाये जाने, ई-परिवहन एप का प्रचार-प्रसार किये जाने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ई-परिवहन एप का लाइव डेमो, वाहनों के फिटनेस मानक, स्पीड के मानक, गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाने का गहन अभियान चलाया जाय। इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में स्कूल, कॉलेज आदि में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। रोड का मरम्मतीकरण, यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी एकीकृत प्रयास करते हुए गहन चेकिंग अभियान चलाकर दुर्घटना की दर को कम किया जाय तथा अनावश्यक रूप से किसी को परेशान न किया जाय।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्कूल बस सहित अन्य वाहनों की फिटनेस चेकिंग की जाय, पिछले वर्ष की तुलना में दुर्घटना की दर को कम करने हेतु आवश्यक उपाय किये जाय, गहन जन जागरूकता अभियान चलाया जाय, यातायात के सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ओेम प्रकाश चौधरी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा, समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read