महाविधालय के प्राचार्यो की बैठक आयोजित की गयी

0
26

संभल अवधनामा  एमजीएम कॉलेज, संभल में नवगठित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के माननीय कुलपति प्रोफेसर सचिन महेश्वरी के प्रथम आगमन पर जनपद संभल के समस्त अनुदानित ,राजकीय और स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के प्राचार्यों की एक बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम अतिथि गण ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए संभल शहर का संक्षिप्त इतिहास बताते हुए महाविद्यालय का परिचय दिया और महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।

प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में  कहा कि सीमित संसाधनों में भी श्रेष्ठ शैक्षिक वातावरण निर्मित किया जा सकता है। श्रेष्ठ भारत का निर्माण शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन से ही संभव है।उन्होंने रोजगारपरक पाठ्यक्रम की आवश्यकता पर जोर दिया तथा पाठ्यक्रम विश्लेषण पर भी प्रकाश डाला।स्व मूल्यांकन,मस्तिष्क उद्वेलन और सकारात्मक दृष्टि अपना कर शिक्षण संस्थाओं में  शैक्षिक वातावरण निर्मित करने का संदेश दिया।बैठक के अंत में उन्होंने प्राचार्य गण के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।उन्होंने महाविद्यालयों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस बैठक में लगभग 40 से अधिक प्राचार्यों ने प्रतिभागिता की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here