बच्चों के अपार आईडी बनाने में आ रही समस्याओं को लेकर में शिक्षकों की हुई बैठक

0
30
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ बीआरसी क्षेत्र के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) बनाने में आ रही समस्याओं को लेकर शिवपति इण्टर कॉलेज शोहरतगढ़ सभागार में हुई बैठक। जिसमें जिला समन्वयक एमआईएस संदीप कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अपार आईडी में आ रही समस्याओं के समाधान का तरीका बताया। प्रधानाध्यापक अपार आईडी बनाने के लिए स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के नाम,जन्म तिथि आदि की समस्याओं से परेशान हो रहे हैं। बच्चों के आधार में दाखिल खारिज रजिस्टर में दर्ज प्रविष्टि में भिन्नता के कारण शिक्षक परेशान हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए जिला समन्वयक द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। साथ ही साथ यह भी कहा कि जिन समस्याओं का समाधान ब्लॉक स्तर से न हो सके तो उसे जिला स्तर से निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जिला समन्वयक एमआईएस संदीप कुमार,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशिक राजा खान, ब्लॉक एमआईएस अम्बरीश श्रीवास्तव, एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह, प्रधानाध्यापक अरविंद चतुर्वेदी, कमलाकांत, सावित्री देवी, प्रीती मिश्रा, अमरेश कुमार, मोहम्मद नैयर सिद्दीकी, हारुन अहमद,शौकत अली, राजकुमार, अंजली वर्मा, मनोज सिंह, ब्रह्म प्रकाश सिंह, सतीश पांडेय, अजय गुप्ता, रश्मि शर्मा, सुजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here