Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaसंदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग

अवधनामा संवाददाता

एक परिवार की संपूर्ण गृहस्थी सहित जेवरात एवं नकदी जलकर नष्ट

मिल्कीपुर- अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के पूरब गांव पूरे बंजानी में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग से एक परिवार की संपूर्ण गृहस्ती जलकर राख हो गई अग्निकांड में महिलाओं के जेवरात तथा 60 हजार रुपए नगद भी जलकर नष्ट हो गए हैं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों एवं ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू आग को बुझाया जा सका है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे बंजानी निवासी अलगू मौर्य के घर के पीछे से बीते बुधवार की रात्रि करीब 10:30 बजे अचानक आग की लपटे उठने लगी यह देख ग्रामीणों ने गुहार लगाई और घर के सामने स्थित पशु शाला में बांधे मवेशियों को आनन-फानन में रस्सी से खोल दिया। ग्रामीण घटना की जानकारी कुमारगंज पुलिस सहित फायर ब्रिगेड मिल्कीपुर को दिया सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र मिल्कीपुर के प्रभारी नितेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मियों दीपक सोनकर, संदीप भट्ट, सतपाल, विकास चौधरी व अविनाश यादव की टीम छोटे अग्निशमन संयंत्र के साथ मौके पर पहुंच गई किंतु छोटा अग्निशमन संयंत्र यांत्रिक खराबी के चलते नहीं चल सका। इसके बाद तत्काल फायर स्टेशन से बड़ा अग्निशमन वाहन मौके पर बुलाया गया। ग्रामीणों के सहयोग से फायर कर्मियों ने भीषण आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की। किंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक व्यवसाई के घर में रखा खाद्यान्न एवं चार टिन रिफाइंड, अन्य गृहस्थी के सामान और महिलाओं के जेवरात व घर में रखें 60 हजार रुपए नकद भी जलकर राख हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular