Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurनारायणपुरा के विद्युत ट्रांस्फार्मर में लगी भीषण आग

नारायणपुरा के विद्युत ट्रांस्फार्मर में लगी भीषण आग

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। भीषण गर्मी के मौसम को लेकर जहां आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तो वहीं दूसरी ओर विद्युत की ताबड़तोड़ कटौती ने लोगों का जीना मुहाल बना दिया है। ऐसे में लोग जहां विद्युत अव्यवस्था को कोसते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सम्बन्धित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसी ही वानिकी बीती देर रात उस समय देखने को मिली जब शहर के मोहल्ला नारायणपुरा स्थित कांशीराम कालोनी में रखा ट्रांस्फार्मर धूं-धूंकर जल उठा। आग की भयावह लपटें उठते देख लोगों में भगदड़ मच गयी। आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने जिलाधिकारी आवास पहुंच कर गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम सदर व शहर कोतवाल ने किसी प्रकार लोगों को समझाया।
गौरतलब है कि इन दिनों भगवान भास्कर अपना रौद्र रूप दिखा रहे हैं, जिससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। बिगड़ी विद्युत व्यवस्था और सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा फोन न उठाना लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा रहा है। नारायणपुरा स्थित कांशीराम कालोनी के पास रखे ट्रांस्फार्मर में देर रात अचानक से आग लग गयी, जिससे यहां के लोगों में भगदड़ मच गयी। लोगों ने ट्रांस्फार्मर में आग लगने की सूचना ट्रांस्फार्मर विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को देनी चाही, लेकिन वहां के लोगों ने बताया कि कई लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव ही नहीं हुआ। तदोपरान्त फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर ट्रांस्फार्मर में आग लगने से पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी, जिससे लोगों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बिजली अव्यवस्था से आक्रोशित करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने जिलाधिकारी आवास पहुंच कर मुख्य गेट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों के एकत्र होने की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी प्रकार लोगों को समझाया।
नगर पालिका व मलेरिया विभाग की शिथिल कार्यशैली से बढ़ा मच्छरों का प्रकोप
वार्डों में गन्दगी से बजबजाती नालियां, जगह- जगह लगे गन्दगी के ढ़ेर मच्छरों के पनपने का एक बड़ा कारण माना जा रहा है। इसके लिए लोग नगर पालिका परिषद की शिथिल कार्यशैली और मलेरिया विभाग द्वारा दवाओं का छिड़काव न कराने को लेकर कोसते नजर आये। यहां लोगों ने जिला प्रशासन से मांग उठायी है कि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाये और मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए एण्टी लार्वा का छिड़ाकाव किये जाने की मांग उठायी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular