फिलीपींस में एक बड़ा हादसा,16 की मौत

0
318

मनीला। फिलीपींस में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि फिलीपींस में एक बस में दर्जनों लोग सवार थे। ये बस एंटिक प्रांत में एक चट्टान से गिर गई, जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए हैं।

गवर्नर रोडोरा कैडियाओ ने बताया कि बस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनमें आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि चार की हालत स्थिर है।

गवर्नर रोडोरा कैडियाओ ने कहा कि ये बस इलोइलो प्रांत से एंटिक के कुलासी शहर जा रही थी। तभी उसका ब्रेक खराब हो गया और बस 30 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई।

वहीं, प्रांतीय सरकार ने सोशल मीडिया पर बताया कि सभी शवों को मौके से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की कुल संख्या 53 के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल यात्रियों की संख्या को लेकर पुष्टि नहीं की गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here