स्योहारा – शहर के कई स्थानों पर उस समय चीख पुकार और अफरा तफरी मच गई जब एक पागल कुत्ते ने कई लोगों को अपना शिकार बनाते हुए उन्हें काटकर जख्मी कर दिया। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक इशरत (40) पत्नी माजिद निवासी विराम पुर. जुबेदा पत्नी (50) पत्ती नजाकत निवासी मोहल्ला शेखान आर्यन (19) पुत्र इस्तखार, आलम (30) पुत्र नसीम मंसूर, आदिल (20) पुत्र फुरकान, शराफत (50) पुत्र हुसैन, जरीना 60 पत्नी सरफराज़, रीता (18) पुत्र खूब सिंह, उपासना 37 पुत्री राम कुमार आदि को सफेद पागल कुत्ते ने काटा है जिन्होंने सी एच सी जाकर अपना इलाज कराते हुए पागल कुत्ते को नगरपालिका से पकड़ने की मांग की!
Also read