Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeपडरौना डोल मेला में परोसी गयी खूब अश्लीलता

पडरौना डोल मेला में परोसी गयी खूब अश्लीलता

 

अवधनामा संवाददाता

नर्तकियो के साथ थिरके युवक, शहर में रात भर रही चहल कदमी
कुशीनगर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दुसरे पडरौना शहर में परंपरागंत डोल मेला रविवार की रात से शुरू होकर सोमवार की सुबह संपन्न हो गया। धार्मिक डोल मेला मे आर्केस्ट्रा के जरिए नर्तकियो ने खूब अश्लीलता परोसी और युवक ट्रैक्टर – टाली पर चल रहे आर्केस्ट्रा के पीछे पूरी रात थिरकते रहे। अखाड़ा खिलाड़ियों के हैरतअंगेज करतब और विभिन्न डोल कमेटियों की ओर से झांकी कलाकारों के प्रस्तुति लोगों को खूब भायी। हालांकि बार-बार बिजली कटौती के वजह से मेले की रौनक फीकी रही।
काबिलेगौर है कि हर साल की तरह इस बार भी पडरौना नगर के छावनी, सुभाष चौक, बेलवा चुंगी, कसेरा टोली, तुरहा टोली,दरबार रोड, तिलक चौक समेत सभी अखाड़ों के खिलाड़ी  डोल की पूजा-अर्चना के बाद रात के दस बजे से  नगर भ्रमण के लिए निकले। अखाड़ा दल आर्केस्ट्रा के साथ मुहल्लों में भ्रमण के बाद नगर के सुभाष चौक पहुंचे और वहां से प्रमुख मार्गों से होकर शहर का भ्रमण किये। लोगों ने जगह-जगह डोल में स्थित भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों की पूजा की। हालांकि इधर कुछ वर्षों से डोल मेला मे आर्केस्ट्रा नर्तकियो के अश्लील व फूहड़ नृत्यगान पर प्रतिबंध के बाद भी इस वर्ष बार डोल मेला मे भक्ति गीतो को दरकिनार कर जमकर अश्लीलता परोसी गयी।  जिसका नतीजा यह रहा कि मेला मे बहुत कम झांकियां भक्तिभाव में सराबोर नजर आया। भक्तिभाव वाले कुछ गिने-चुने झांकियों वाले कलाकार भक्तिगीतों पर देवी देवताओं की वेषभूषा में नृत्य करते नजर आए। मजे की बात यह है कि पुलिस और पीएसी के जवान सभी धार्मिक डोल व अखाड़ों के साथ मुस्तैदी से तैनात रहे और विभिन्न अखाड़ा समितियो द्वारा बाहर से बुलाये गये आर्केस्ट्रा मे नर्तकियो के फूहड नृत्य के जरिए परोसी जा रही अश्लीलता को मुस्तैद खाकी के जवान टकटकी लगाये देखते रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। बड़े-बड़े ट्रालियों पर आर्केस्ट्रा का मंच लगा था। हालांकि आर्केस्ट्रा में नाचने के दौरान कुछ जगहों पर हल्की नोकझोंक भी हुई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के चलते कोई बड़ी घटना नहीं हो सकी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular