अवधनामा संवाददाता
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दर्ज किया मुकदमा
बाराबंकी। (Barabanki) नगर कोतवाली पुलिस ने गोदाम में रखे सामान को उठा ले जाने तथा तोड़फोड़ करने वाले पांच शरारती तत्वों पर मुकदमा दर्ज करते हुए बड़ी कार्यवाही की है ।पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाएगा। आपको बताते चलें कि पूरा मामला बाराबंकी जनपद के नगर कोतवाली का है जहां पर नगर कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद सिद्दीक, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद इरफान उर्फ मोहर्रम अली, मोहम्मद उस्मान, पारस उर्फ धीरू निवासी मोहल्ला आजादनगर के ऊपर समन्धित धराव में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की है दरअसल नगर कोतवाली पुलिस को पीड़िता आदिल की तरफ से एक शिकायत पत्र मिला जिसमें बताया गया कि 23/24 फरवरी 2021 की रात गोदाम नाका पैसार पुरानी मंडी में दीवारों को गिरा कर गोदाम में रखे लाखों रुपए कीमत के सामान को पांच आरोपी उठा ले गए हैं। जिस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही कर दी है । इस कार्यवाही से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है वही देखने में आया है कि आरोपी राजनीतिक दबाव बनाकर पुलिस को दबाने का काम कर रहे हैं। लेकिन पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का मन बना लिया है। आपको बताते चलें कि यह अपराधी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं और इनके ऊपर अपराधी मुकदमे दर्ज हैं मिले दस्तावेजों के अनुसार पुलिस ने इन्हीं आरोपियों में से कई आरोपियों को आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया था जिन को जेल भी भेजा गया था जानकारी दे दे कि यह आरोपी इसी तरीके की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। जिससे जनता भी परेशान रहती है। इस संबंध में जब कोतवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही कर दी गई है और जांच पड़ताल जारी है।
फोटो नं 1
Also read