सभी के दुखों का साथी है पत्रकार : इरशाद अहमद सिद्दीक़ी

0
104

सम्मान समारोह कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में बढ़ता है आत्मविश्वास: एस डी एम

ऐसे सम्मान समारोह के आयोजन से समाज में पैदा होती है नई ऊर्जा: नज़ीर मलिक

इटवा। सिद्धार्थनगर स्थित इटवा तहसील में अवधनामा कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया इस मौके पर समाज के प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित  भी किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर लखनऊ से पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि अवधनामा के स्थानीय सम्पादक आलम रिज़वी को इरशाद सिद्दीक़ी, एजाज़ सिद्दीक़ी कैलाश नाथ एवं अवधनामा के अन्य स्टाफ द्वारा पुष्प  देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आलम रिज़वी ने कहा पत्रकारिता सबसे बड़ी  समाज सेवा है।  पत्रकारिता द्वारा लोगों की बहुत मदद की जाती है। इसका सबसे बड़ा उदहारण लॉक डाउन का समय है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अवधनामा के महाप्रबंधक इरशाद सिद्दीक़ी ने कहा पत्रकार सभी के दुखों का साथी है। कही भी कोई काम समय पर न होने पर या किसी समस्या के  होने पर समाज के  लोग पत्रकार की ओर आशा भरी निगाहों से देखते हैं।

वही इसके बाद कार्यक्रम के सम्बोधन में एसडीएम डुमरियागंज ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से समाज के लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है।  एसडीएम इटवा ने अपने सम्बोधन में कहा पत्रकार समाज के लिए आइना होता है।

पत्रकार नज़ीर मलिक ने अपने सम्बोधन में कहा ऐसे सम्मान समारोह के आयोजन से समाज में नई ऊर्जा पैदा होती है। इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वी पी त्रिपाठी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए लोगों को शुभकामना देते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन संस्था द्वारा आगे भी किया जाता रहेगा।

इस कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में डा. भास्कर शर्मा (होम्योपैथ रिसर्च सेंटर , (समाज सेवी), डा० शमां (राजधानी हास्पिटल) (स्वास्थ), डा. अब्दुल हुसैन (हेल्थ), खेमराज लाल (फार्मासिस्ट चिकित्सा सेवा), शिक्षा व समाज सेवी, मास्टर महताब आलम (रईस अहमद इंटर कालेज), शिक्षा सेवा ओम प्रकाश शिक्षक, बेहतर शिक्षा कार्य – संजय कुमार गुप्ता, शाहिद बस्तवी (शायर), अलाउद्दीन (शायर), अजमल सिद्धार्थनगरी (शायर), वीरेंद्र दीवाना (गायक), अब्दुल हकीमी (शायर) (शिक्षक), नन्द लाल सोनी (पूर्वांचल विकास मंच संस्थापक समाजसेवी, गौरछक व गिरोकुल सेवा आचार्य ब्रिजेश पाठक करहैया, यादव हरि शंकर यादव वर्ल्ड रिकॉर्ड साइक्लिंग कश्मीर से कन्याकुमारी, डा० अब्दुल हकीम हेल्थ के साथ समाज सेवी, नरेंद्र छापड़िया वरिष्ठ व्यसाई व समाज सेवी, छापड़िया वरिष्ठ व्यसाई व समाज सेवी, अनिल जायसवाल महा मंत्री व वरिष्ठ समाज सेवी, ओम प्रकाश छापडिया वरिष्ठ समाजसेवी, प्रभात जायसवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष बिस्कोहर व समाज सेवी, अजय श्रीवास्तव समाजसेवी, अब्दुल वहीद समाज सेवी,  शिवकुमार बर्मा (व्यापार मण्डल अध्यक्ष इटवा समाज सेवी, रिजवान अहमद सिद्दीकी समाजसेवी, व्यास जी चतुर्वेदी समाजसेवी, बेलाल अहमद, समाजसेवी, प्रमोद कुमार कन्नौजिया समाजसेवी, आस्था जायसवाल समाजसेवी, प्रधान भारत प्रसाद यादव गांव विकास ( सिसवा गांव), प्रधान अदालत यादव गांव विकास ( बेनीपुर उर्फ पुरैना ), ममता पाण्डेय (गांव विकास खुनियांव (धनगढ़वा) को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पत्रकार आकाशवाणी के जिला संवाददाता डा. सावन सहाय श्रीवास्तव, निसार अहमद खां, मोहम्मद शाबान, अबरार चौधरी, शहाबुद्दीन फारुकी, नियामतुल्लाह, आरिफ मकसूद, एसडीएम डुमरियागंज संजीव दीक्षित, एसडीएम इटवा कल्याण सिंह मोर्य, एसडीएम न्यायिक मनोज कुमार भारती, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिध जावेद खान, नगर पंचायत अध्यक्ष इटवा विकास जायसवाल, ईओ डुमरियागंज महेश, वीडियो खुनियांव अरुण कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी अनिशि मणि पांडे इटवा, माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रमाकांत द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक इटवा श्रीप्रकाश यादव सहित नगर पंचायत अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी नादिर सलाम, रिजवान बिल्डर, फजलुररहमान, सुरेश मिश्रा, बबलू खान, इम्मानुएल मिशन स्कूल के प्रधानाध्यापक सोजी जोसेफ, राकेश पांडे अमित दुबे, सभासद सुनील जायसवाल, नज़ीर मलिक पत्रकार , वी पी त्रिपाठी अध्यक्ष, यशोदा श्रीवास्तव पत्रकार, रवीणु नाथ त्रिपाठी, संतोष श्रीवास्तव अध्यक्ष प्रेस क्लब, राजेश शर्मा मान्यता प्राप्त पत्रकार, सुधीर श्रीवास्तव पत्रकार, नियाज़ कपिलवास्तवी, कवि कैलाश नाथ द्विवेदी, एजाज़ सिद्दीक़ी, नन्द लाल, अनिल कुमार, रामा नन्द पाण्डेय, निज़ाम, निहाल चोधरी, डा. अब्दुल क़ुद्दूस सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अवधनामा की तरफ से इरशाद अहमद एवं एजाज़ सिद्दीक़ी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम में आये सभी लोगों का धन्यवाद किया  किया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here