प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

0
206

अवधनामा संवाददाता

सिरसिया में स्थित सिंहासनी देवी स्थान पर पांच मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा

मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बा के वार्ड नंबर मथौली छः (सिरसिया) में स्थित सिंहासनी देवी स्थान पर मां दुर्गा माता, शिव शंकर भगवान, सिंहासिनी देवी, हनुमान जी, क्षत्रिय महराज की प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। जिसके उपलक्ष्य में सोमवार को प्रसाद वितरण व भण्डारा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत मथौली सहित आस-पास के हजारों श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।

बता दें कि बीते 31 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए नगर के समस्त वार्डो में भव्य शोभा यात्रा निकाल कर मूर्तियों का मिलन कराया गया था। तथा चार फरवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पांचों मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद सोमवार को उक्त मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर सहित आस–पास क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भंडारा ग्रहण किया। इस अवसर पर शिक्षक ब्यास मुनि सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह मुन्ना, बीईओ जेपी मोर्या, भाजपा मंडल अध्यक्ष अदालत प्रसाद, सभासद प्रिंस जायसवाल, रविन्द्र सैनी, दिनेश राव, हेमंत सिंह, मानवेन्द्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह, शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता, आकाश चौरसिया, उमेश साहनी, आदि सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here