स्वस्थ्य शरीर में स्वास्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है:डॉक्टर नीता मिश्रा 

0
61

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। देव इंद्रावती महाविद्यालय में एनएसएस के चारो इकाइयों के कार्यक्रमाधिकारी डा नीता मिश्र,डा तेज भान मिश्र डा रवि सिंह राणा, डा सलीम अहमद जिला नोडल अधिकारी डा बीरबल शर्मा एनएसएस के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह एवम वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
।  डॉ नीता मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है।हमे स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए।हम स्वस्थ्य रहकर देश को मजबूती प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।जिला नोडल अधिकारी बीरबल शर्मा ने कहा हमें अपने गांव घर के आस पास रहने वालों को संतुलित आहार लेने के लिए लोगो को  प्रेरित करें जिससे सभी की काया निरोगी हो सके।एनएसएस के माध्यम से सरकार की समाज सेवा से संबंधित आहार पोषण से संबंधित विजन को पूर्ण करने में सहयोग करना होगा।। रवि सिंह राणा ने कहा एनएसएस में छात्र अपना व समाज का विकास कर सकता है जिसमे आहार पोषण का विशेष महत्व है।हमे ऋतुओं के अनुसार सहज उपलब्ध भोज्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए।सलीम अहमद ने कहा देश युवा है युवाओं का दायित्व है वह अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वाहन करे।  डा तेजभान मिश्रा ने कहा हमारे लिए आहार का विशेष महत्व है इससे निरोगी काया का निर्माण होगा संतुष्टि परम लाभ है विश्वास सबसे बड़ा सम्बन्धी है आरोग्यता सांसे बड़ा लाभ है यह लाभ हमे संतुलित आहार से ही मिल सकता है।इस सादर पर स्वयं सेविका मुस्कान,सृष्टि पांडेय सायमा खातून, अमित चौहान संदीप प्रीति वर्मा विपिन कुमार  आदि ने आहार पोषण एवम वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन रवि सिंह राणा नेकिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here