कृतज्ञ राष्ट्र ने दी संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ आंबेडकर को विनम्र श्रद्धांजलि

0
126
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर भारत के अप्रतिम राष्ट्र निर्माता थे। राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब बचपन से जाति प्रथा के मुखर विरोधी रहे। उनका मानना था कि समतामूलक समाज के बलबूते देश की विकास गति तीव्र होगी।
कृषि मंत्री गुरुवार को नगर पालिका सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आंबेडकर जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने में जुटी है। कहा कि एससी-एसटी समुदाय में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्टैंड-अप इंडिया, मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, वेंचर कैपिटल फण्ड, छात्रवृत्ति योजना का विस्तार, आयुष्मान भारत, पीएम आवास, श्रम कानूनों का सरलीकरण उन तमाम उपायों में से हैं जो बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। बाबा साहब के जीवन से जुड़े पंच-तीर्थ के भव्य निर्माण को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब के जीवन को असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। सांसद उपेंद्र रावत ने डॉ आंबेडकर को दलितों, गरीबों, वंचितों व शोषित समाज का मसीहा बताया। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने सभी का स्वागत व जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत ने सभी आभार ज्ञापित किया। सन्चालन अरविंद मौर्य ने किया। इस अवसर पर विधायक दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, सन्तोष सिंह, अजीत प्रताप सिंह, विजय जानन्द बाजपेई, शीलरत्न मिहिर, डॉ अवधेश वर्मा, मनोज वर्मा, रचना श्रीवास्तव, गुरुशरण लोधी, संदीप गुप्ता, रोहित सिंह, सर्वेश अवस्थी, सूरज सिंह मौजूद रहे।
गुरुवार की सुबह सांसद उपेंद्र रावत,जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश व अन्य भाजपाइयों ने नाका चौराहा स्थित डॉ आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर सामाजिक क्रान्ति के महानायक थे। आपका जीवन संघर्षो का महाकाव्य है बाबा साहब का सारा जीवन गैर बराबरी, जातीय भेदभाव, छूआ-छूत, अन्याय, शोषण दमन घृणा तिरस्कार ऐसी कुरीतियो से लडते बीता डा0 साहब ने शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का अद्भुत मंत्र दिया। जिसने दलित समाज के हीन ग्रन्थि को दूर करने का एहसास जगाया।
यह बात पूर्व राज्यसभा सांसद डा0 पीएल पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर कांग्रेसजनो के साथ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम बाबा साहब के चित्र पर मार्ल्यापण करने के पश्चात कही।
बाबा साहब भमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, राम हरख रावत, सै0 सुहैल अहमद, मो0 इजहार, सिकन्दर अब्बास रिजवी, इन्द्रजीत रावत, मो0 जमील अखिलेश वर्मा, जगमोहन रावत, अम्बरीश रावत संजीव मिश्रा, अरूण कुमार आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here