विदास ज्यंती पर बैंडबाजों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा

0
33
महोबा । बुधवार को शहर के रविदास मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा दौरान ट्रैक्टर विभिन्न झांकियों से सुसज्जित होकर चल रही थी। जिसमें महिलाएं, पुरुष, बच्चे व समाज के रविदासी पंथ के अनुयायी शामिल रहे। जयंती पर रविदास समाज के लोगों ने भंडारे का आयोजन कियाए जहां पर सुबह से ही लोगों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया साथ ही रात में भजन कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, इस मौके लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।
संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को मुहल्ला नैकानापुर स्थिति रविदास मंदिर परिसर से दो बजे संत रविदास के जीवन पर आधारित झांकियों के साथ शोभायात्रा प्रारम्भ की गई। शोभायात्रा शहर के तहसील चौराहाए मैन बाजारए ऊदल चौकए राठ चुंगीए खोवा मंडी होते हुए पुनः रविदास मंदिर में आकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में महिलाए बच्चे बैंडबाजों और डीजो की धुनों के साथ झूमते चल रहे थे। बच्चें ट्रैक्टरों पर महापुरुषों का रुप धारण कर लोगों को प्रभावित करते नजर आए। शोभा यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत भी किया गयाए जहां पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
रविदास जयंती के मौके पर रविदास मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने मंदिर में माथा टेका और चल रहे भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण का स्वाद भी चखाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। रविदास जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा दौरान लोगो में खासा उत्साह नजर आया। जयंती के मौके पर रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों और कीर्तन मंडली ने गुरु रविदास के जीवन पर आधारित कीर्तन व गीतों के माध्यम से प्रकाश डाला। इसी तहर शहर के भटीपुरा, नयापुरा नैकाना में भी रविदास के मानने वालों ने भंडारे और रात्रि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देर रात्रि तक चले कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ जुटी रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here