इटावा। पी.एम.श्री प्राथमिक विद्यालय मलाजनी जसवंत नगर में भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार,एस.आर.संजीव कुमार,मीनाक्षी पाण्डेय मैडम,डायट मेंटर मनोज यादव,ए आर पी सर राजेंद्र यादव,ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य, एसएमसी अध्यक्ष विनीता,विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक गण व गांव के अभिभावकों ने बढ़-चढ़ के अपनी उपस्थित सुनिश्चित कीl खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार ने विद्यालय परिवार की व अभिभावकों की खूब प्रशंसा की।राजेंद्र यादव ए.आर.पी.ने विद्यालय को कायाकल्पित देखकर ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना की। एस.आर.संजीव कुमार चतुर्वेदी ने पीएम श्री विद्यालय के बारे में अभिभावकों को जानकारियां दी।विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशुन सिंह कुशवाहा ने कहा कि मेरा पूरा ध्यान बच्चों के उज्जवल भविष्य पर रहेगा।नवोदय परीक्षा,विद्याज्ञान परीक्षा मैं भी बच्चे सम्मिलित होंगे।इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने खूब मस्ती की।संचालन जितेंद्र यादव ए.आर.पी ने किया।इस मौके पर शमसुद्दीन,नीरज बाबू,बिंदवती,राजन, बैकुंठी देवी,रीना,पुष्पा,विजय कुमारी, ममता,शीतला आदि सभी का बहुत सहयोग रहा।
पी.एम.श्री विद्यालय में भव्य वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ
Also read