डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। रविवार शाम क्षेत्र के हल्लौर स्थित जामा मस्जिद में इमाम जुमा व जमात मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी की अध्यक्षता में शिया मुसलमानों के चौथे इमाम ज़ैनुलआब्दीन अस की विलादत पर महफ़िल आयोजित की गई। महफ़िल का संचालन अज़ीम हल्लौरी ने किया।
महफ़िल की शुरुआत अब्बास अली मास्टर के तिलावते कलाम पाक से हुआ। तत्पश्चात अम्बर मेंहदी ने नात के पाक पेश किया इसके बाद शादाब हल्लौरी, मोजिज़ हल्लौरी ने पढ़ा कि सर छिपाने की जगह मिल न सकी ज़ुल्फत को-ऐसा किरदार का सूरज तेरा चमका सज्जाद, हैदरे कर्रार, तनवीर मास्टर, काज़िम कर्बलाई, जलाल मास्टर,अम्मार हल्लौरी, शमशाद आदि शायरों ने अपने अपने कलाम पेश कर वाहवाही बटोरी। अंत मे मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी ने कहा कि हम सब को इमाम सज्जाद अस के किरदार को अपनाते हुए उनके बताए रास्ते पर चलकर ज़िन्दगी और आख़ेरत संवारनी चाहिए। महफ़िल के दौरान मौलाना मोजिज़ अब्बास, तशबीब हसन दरयाफ्त हुसैन, वज़ीहुल हसन, शब्बीर हसन, शब्बू लेखपाल, मोहम्मद हैदर, चुन्नू, माहताब हैदर, मोहम्मद मेंहदी, तंज़ीम, शमशाद हैदर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।