आग लगने से मंडी स्थल में मची अफरा तफरी

0
71

A fire broke out in the market place due to fireसूखी घास में लगी थी आग, अग्निशमन दल ने आग पर पाया काबू

देवबंद : (Deoband)  नवीन मंडी के निकट सूखी घास में अचानक आग लगने से मंडी स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पाकर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
सोमवार सुबह नवीन मंडी स्थल के निकट सफाईकर्मी द्वारा कूड़े में आग लगाई गई थी। हवा चलने पर आग की लपटें मंडी के पीछे खड़ी सूखी घास तक जा पहुंची। जिससे आग फैल गई। जैसे ही धीरे-धीरे आग दुकानों की तरफ बढऩे लगी तो मंडी स्थित दुकान में मौजूद आढ़तियों की सांसें अटकने लगी। मंडी के प्रधान सुलेमान फारूकी समेत आढ़तियों ने प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी को सूचना दी। जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने में जुट गए। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here