Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurदो बाईको की हुई आपस मे भीषण टक्कर

दो बाईको की हुई आपस मे भीषण टक्कर

A fierce collision between two bikes

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी.खीरी. (Mohammadi-Khiri) कोतवाली अंतर्गत शाहजहांपुर हाईवे पर ग्राम रछेला गेट के पास विपरीत दिशाओं से आ रही दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई जिससे चार बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीण राहगीरों के द्वारा 112 पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना आई एंबुलेंस ने घायलों को सीएससी लाकर भर्ती कराया वही मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने बाइकों को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली में जमा कराई। तथा घायलों के परिवार जनों को फोन कर सूचना दी दोपहर लगभग 2रू30 बजे मोहम्मदी की ओर से शाहजहांपुर ओर बाइक से जा रहे बाइक सवार जगपाल पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम पीपरोला शाहजहांपुर जिनकी बाइक पर उनकी पत्नी सोनी ;30द्ध एक बेटा एक बेटी बैठे थे। के सामने से शाहजहांपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार पंकज पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम मगरेना. कटरा शाहजहांपुर इनकी बाइक पर इनका भाई बैठा था। दोनो बाइको की आमने सामने से भयंकर टक्कर हो गयी।दोनों बाइकों पर सवार लोगों को काफी छोटे आई। दुर्घटना होते ही जुटे ग्रामीणों एवं राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस एवं 112 पुलिस को फोन से सूचना दी। सूचना पाते आगे पीछे पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई। तत्काल घायलों को मोहम्मदी सीएससी लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा पुलिस ने बाइकों को कब्जे में लेकर कोतवाली में दाखिल करा दी तथा घायलों के परिवारजनों को भी सूचना दे दी गई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular