अवधनामा संवाददाता
नगर निगम ने बकायादारों के खिलाफ चलाया वसूली अभियान
सहारनपुर। नगर निगम ने बकायादारों से बकाया वसूली के लिए सख्त कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक दुकानें सील की और करीब आठ लाख रुपये की वसूली की। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बकायादारों को चेतावनी दी है कि वे तुरंत निगम का बकाया जमा कराएं अन्यथा उनके भवनों को सील या कुर्क किया जायेगा।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम के राजस्व विभाग ने टैक्स बकायादारों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया और टैक्स वसूल किया। जो बकायादार टैक्स जमा नहीं कर पाये उनकी दुकानें आदि सील की गयी। कर अधीक्षक साहब सिंह के नेतृत्व में कमेला कॉलोनी में लगभग एक-एक लाख रुपये के बकायादारों की 11 दुकानों को सील किया गया। कुछ बकायादारों द्वारा मौके पर ही बकाया टैक्स के चेक जमा कराने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी। इस दौरान लगभग दो लाख रुपये वसूल किये गए। इसके अलावा खात्ताखेड़ी में भी एक बकायादार की दुकान सील की गयी और बकायादारों से चार लाख रुपये वसूल किये गए। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक लोकेश, टीसी शारिक व प्रवेश आलम के अलावा प्रवर्तन दल की टीम शामिल रही।
इसके अलावा कर अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक मनीष व टीसी अनिल ने एक दुकान सील पर सील लगाई। अभियान के दौरान करीब दो लाख रुपये की वसूली की गयी। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चैधरी ने बकायादारों को चेतावनी दी है कि वे तुरंत निगम का बकाया जमा कराएं अन्यथा उनके भवनों को सील करने या कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी।